
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: जालौन में आज सड़क सुरक्षा माह के सातवें दिन उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र झांसी के०डी० सिंह गौर ने जनपद जालौन का औचक दौरा किया, और एट टोल प्लाजा के पास प्रवर्तन टीमों के साथ सघन चेकिंग कार्यवाही संपादित कराई। इस चेकिंग कार्यवाही में आज विभिन्न अभियोगों में 116 वाहनों के चालान किए गए। बिना हेलमेट दोपहिया चालन, ड्रंकन ड्राइविंग, बिना रिफ्लेक्टर के वाहनों पर सख्ती बरती गई और चालान हुए।
आज जनपद उरई में सैनिक कल्याण बोर्ड से 7 भूतपूर्व सैनिकों ने प्रवर्तन सिपाहियों के रूप में ज्वाइन किया। उप परिवहन आयुक्त ने उनसे भी भेंट की और उन्हें कर्मठता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।



