
Jalalun News SDM ने किया पूर्व माध्यमिक व प्राइमरी स्कूलों का ओचक निरीक्षण
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Jul 26, 2025 #Information was obtained by asking the cooks and students.
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन )✍️🧶🧶🧶🧶🧶🧶 🧶(उरई जालौन) टीहर : उपजिलाधिकारी माधौगढ़ ने माध्यमिक व प्राइमरी स्कूलों का ओचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में खामियां मिलने पर उन्हें ठीक करने के सख्त निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी ने ग्राम टीहर में माध्यमिक व प्राइमरी स्कूलों का ओचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने मध्यान की गुणवत्ता को रसोइयों व छात्रों से पूछकर जानकारी ली। वहां अध्यापको व बच्चों की पर्याप्त उपस्थित देखकर संतुष्टि जाहिर की लेकिन गन्दगी देख नाराजगी जताते हुए उन्होंने तत्काल फोन के द्वारा ग्राम प्रधान से बात कर स्कूल में साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए।
तदुपरान्त उपजिलाधिकारी प्राइमरी स्कूल पहुंचे वहां की व्यवस्था देखकर सन्तुष्ट हुए।मोके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रदीप गौरव से स्कूल परिसर में हुए अल्प जलभराव की समस्या से अवगत कराते हुए व्यवस्था हेतु अनुरोध किया एवं गत
6 माह से स्कूल गेट पर नीचे पड़ी बिद्युत केविल को अभी तक सही नहीं किये जाने की शिकायत की गई। एसडीएम ने तत्काल एसडीओ बिद्युत को फोन लगाकर उक्त समस्या को तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। आदेश मिलते ही बिद्युत विभाग की टीम टीहर पहुंची उन्होंने मौका मुआयना करते हुए कहा कि यहाँ पर एक पोल की जरूरत है।लिहाजा 24 घण्टे के अंदर लाइट की समस्या हल करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक मंगल सिंह, प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक हरदेव ,सोनवीर सिंह,आदि के अलावा प्रधान टीहर प्रदीप गौरव भी मौजूद रहे।