
पर्वत सिंह बादल ब्यूरो चीफ जालौन ✍️
(उरईजालौन) उरई: आज नव वर्ष के अवसर पर जनपद में मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण एक सराहनीय पहल देखने को मिली। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने राठ रोड स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां निवासरत बुजुर्गों से मुलाकात की तथा उन्हें अंग वस्त्र व मिठाई वितरित कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर बुजुर्गों का हालचाल जाना, उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। अधिकारियों द्वारा बुजुर्गों से आत्मीय संवाद स्थापित किए जाने से वृद्धाश्रम का वातावरण भावुक व आत्मीय हो उठा।
बुजुर्गों ने अधिकारियों के इस स्नेहिल व्यवहार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें दीर्घायु व सफल कार्यकाल के लिए आशीर्वाद दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिक हमारे अनुभव और संस्कार की अमूल्य धरोहर हैं, उनका सम्मान और देखभाल हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि नव वर्ष की शुरुआत सेवा, संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ करना हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र भिटौरिया, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
