http://www.a2znewsup.com

Jalalun News उरई रेलवे स्टेशन पर इंदौर-वाराणसी गाड़ी संख्या 20413/20414 महाकाल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू – सांसद ने शुक्रवार को दिखाई हरी झंडी

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Jul 19, 2025  #Train 20414 Indore-Varanasi Mahakal Express will arrive at Orai station at 19:18 pm from 18 July 2025



                                                                                         (उरई जालौन  ) उरई:  दिनांक 18/07/2025 शुक्रवार शाम 7:18 उरई रेलवे स्टेशन पर( उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल) के उरई रेलवे स्टेशन पर से गाड़ी संख्या 20413/20414 इंदौर-वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नारायण दास अहिरवार एवं  सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांसद नारायण दास अहिरवार ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।रेल प्रशासन के अनुसार, यह ठहराव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है। गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस 18 जुलाई 2025 से उरई स्टेशन पर शाम 19:18 बजे पहुंचेगी और 19:20 बजे रवाना होगी। वहीं, गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस 22 जुलाई 2025 से रात्रि 22:17 बजे उरई पहुंचेगी और 22:19 बजे प्रस्थान करेग समारोह को संबोधित करते हुए सांसद नारायण दास अहिरवार ने कहा, “हमारे क्षेत्र में बाहर जाने के लिए सीमित साधन नहीं थे। महाकाल एक्सप्रेस का ठहराव क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। इससे न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र का विकास भी होगा।” उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में गायों की समस्या से किसान परेशान हैं और इस मुद्दे पर जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।
यह ठहराव उरई के लोगों के लिए रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा।” सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जो आज पूरी हुई है।रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस नई सुविधा का लाभ उठाएं और सुरक्षित व आरामदायक यात्रा का आनंद लें। इस ठहराव से उरई और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को इंदौर, वाराणसी और अन्य प्रमुख शहरों तक यात्रा करने में आ सकते है।

रेलवे स्टेशन उरई में बैठक हुई

सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस की उरई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *