(उरईजालौन) उरई: आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध निर्धारित कार्यक्रम के अनुक्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार उरई में समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं उप जिलाधिकारियों के साथ उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी । जिसमें आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधाओं के दृष्टिगत मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1200 मतादाताओं के सापेक्ष किया गया है बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को आलेख्य प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूचियों उपलब्ध करायी गयी एवं सूचियों के सापेक्ष सुझाव/आपत्ति/संशोधन प्रस्ताव लिखित रूप में दिनांक 18.11.2025 तक उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी । वर्तमान में जनपद में कुल 1477 मतदेय स्थल है एवं सम्भाजन उपरान्त प्रस्तावित मतदेय स्थलों की कुल संख्या 1624 है इस प्रकार कुल 147 नये मतदेय स्थल बढ़े है। आयोजित बैठक में नारायण दास अहिरवार, संसद सदस्य, 45 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, संजय कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नेहा व्याडबाल, उप जिलाधिकारी, उरई, राजेश कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट, गौरव कुमार, तहसीलदार, माधौगढ़, मुकेश कुमार, नायब तहसीलदार, कालपी एवं जनपद मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शान्ति स्वरूप महेश्वरी, निर्वाचन प्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी, भगवती शरण पांचाल, जिला मंत्री, बहुजन समाज पार्टी, अनिल अटरिया, अपना दल(सोनेलाल), कमल दोहरे, प्रतिनिधि, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, दीप राज गुर्जर, प्रतिनिधि समाजवादी पार्टी, सीताराम वर्मा, प्रतिनिधि, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं बृजमोहन, प्रतिनिधि, समाजवादी पार्टी आदि उपस्थित रहें ।
