
पर्वत सिंह बादल ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन )उरई: जनपद जालौन में सुशासन सप्ताह 2025’ के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित ‘प्रशासन गाँव की ओर’ नामक राष्ट्रव्यापी अभियान को जनपद में प्रभावी रूप से क्रियान्वित किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 19 से 25 दिसंबर 2025 तक चलने वाले इस एक सप्ताह के कार्यक्रम के दौरान तहसील मुख्यालय एवं पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाए, ताकि आमजन की लोक शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की केंद्रीय लोक शिकायत निवारण प्रणाली (CPGRAMS) तथा राज्य सरकार के आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। साथ ही ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्धि करते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि सुशासन के क्षेत्र में जनपद द्वारा किए गए नवाचारों को फोटोग्राफ सहित पोर्टल पर अपलोड किया जाए तथा लोक शिकायतों के प्रभावी समाधान से संबंधित प्रत्येक अधिकारी द्वारा कम से कम एक सफलता की कहानी प्रस्तुत की जाए, जिससे सुशासन की सकारात्मक छवि को सुदृढ़ किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप यादव, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया, डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


