http://www.a2znewsup.com

Jalalun प्रेरणा आजीविका शॉप का लोकार्पण सम्पन्न, महिलाओं को मिलेगा आत्मनिर्भरता का नया मंच

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Jul 20, 2025  #Local products manufactured by self-help groups will be sold



पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 ( उरईजालौन) उरई: जनपद में प्रेरणा आजीविका शॉप के सौंदर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भव्य लोकार्पण उत्तर प्रदेश आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह (आई.ए.एस.) के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मण्डलीय आकांक्षा समिति झांसी की अध्यक्ष डॉ० रचना विमल, सचिव प्रतिभा सिंह गर्ग, सदस्य प्रीति सिंह, ऊषा, मीरा सहित अनेक गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्थापित इस प्रेरणा शॉप को ‘समूह से समृद्धि की ओर’ की अवधारणा पर विकसित किया गया है, जहां स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जाएगी। यह शॉप न केवल ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्वावलंबन को सशक्त बनाएगी, बल्कि स्थानीय उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने का भी प्रभावी माध्यम बनेगी। प्रेरणा शॉप का संचालन भारत माता महिला संकुल संघ, इटौरा (विकास खंड कदौरा) द्वारा किया जा रहा है। यह पहल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम के रूप में देखी जा रही है।
अध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने कहा कि “प्रेरणा शॉप केवल एक विक्रय केंद्र नहीं, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं की आकांक्षाओं, परिश्रम और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। स्वयं सहायता समूहों की यह क्षमता दर्शाती है कि अगर मंच और अवसर मिले, तो महिलाएं न केवल अपने परिवार, बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बना सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रेरणा आजीविका शॉप जैसे मॉडल अन्य जनपदों के लिए भी अनुकरणीय बन सकते हैं, और राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक जिले में महिलाओं को समान अवसर और मंच प्रदान किए जाएं।
भारत माता महिला संकुल संघ, इटौरा की अध्यक्ष रूबी सैनी ने कहा कि हमारे समूह की महिलाएं पूरी लगन और आत्मविश्वास से कार्य कर रही हैं। हम अचार, पापड़, हैंडमेड पेपर उत्पाद, कढ़ाई-बुनाई, सिलाई, कॉस्मेटिक निर्माण जैसे कार्य कर रहे हैं। प्रेरणा शॉप के माध्यम से अब हमारे उत्पाद सीधे बाजार तक पहुंच पा रहे हैं, जिससे हमें आय के नए स्रोत और पहचान मिल रही है। यह हमारे लिए न केवल आर्थिक, बल्कि सामाजिक रूप से भी सशक्त बनने का अवसर है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, उपायुक्त स्वतः रोजगार महेंद्र चौबे आदि संबंधित अधिकारी व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *