http://www.a2znewsup.com

      

Jalalun सातमील से हरकौती-खर्रा सड़क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गई राहगीरों स्कूलों वेनो को आयें दिन चोटिल हो रहें हैं

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Jul 27, 2025  #Road route through canal via village Rura Mallu#village Harkauti#village Kharra and Kuvarpura

                                                                                                      पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) खर्रा: तहसील क्षेत्र जालौन विधानसभा क्षेत्र उरई  में सातमील से रूरा मल्लू, हरकौती, खर्रा, कुंवरपुरा होते हुए हरदोई रोड तक जाने वाली 9 किमी लंबी सड़क की खराब हालत के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कुकरगांव से थोड़ी दूर पर एक नहर से होते हुए सड़क मार्ग ग्राम रूरा मल्लू , ग्राम हरकौती, ग्राम खर्रा व कुवरपुरा से होते हुए हरदोई मार्ग को जोड़ती सड़क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गई जिससे राहगीरों को आने जाने में बड़ी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है लगभग मई-जून में सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन हरकौती से आगे आधूरा पड़ा है हरकौती से खर्रा से होते हुए कुंवरपुरा होते-होते हरदौई मार्ग को जोड़ ता है।
सड़क मार्ग निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ उससे पहले सड़क गड्ढों तब्दील एक बारिश में बनी रोड उखड़ गई आपके बता दें सात मील से हरकौती रोड गड्ढों में तब्दील हो गया है। न सांसद , विधायक न सरकारी आधिकारियों न जिला पंचायत अध्यक्ष न सांसद प्रतिनिधियों को सिर्फ वोट चाहिए जीत के बाद कभी मुड़ कर नहीं देखा

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *