
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: उत्तर प्रदेश सरकार के जनहित एवं पारदर्शी प्रशासन की नीति के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट उरई स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दर्शन में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना-पत्रों एवं शिकायतों पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गुड्डी देवी ने प्रार्थना-पत्र में बताया कि वह अत्यंत गरीब परिवार से हैं और उनके पति की पूर्व में दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। उनके दो बच्चों की पढ़ाई और पोषण के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री वात्सल्य सेवा योजना के अंतर्गत आवेदन किया है, किंतु बैंक अधिकारी खाता खोलने में विभिन्न प्रकार की अड़चनें बता रहे हैं। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को प्राथमिकता से लेते हुए लीड बैंक मैनेजर एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार माया देवी ने शिकायत की कि हाल की भारी वर्षा से उनके मकान की कच्ची दीवारें गिर गई हैं, जिससे उन्हें रहने में कठिनाई हो रही है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को तत्काल सर्वे कर आज ही नियमानुसार राहत दिलाने के आदेश दिए। जनता दर्शन में ग्रामों में जलभराव, चक रोड कब्जा की स्थिति, घरेलू विवाद तथा अन्य विषयों से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हुईं, जिन पर जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अधिकारियों से संवाद कर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान और हर वर्ग तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।सभी अधिकारी उसी को ध्यान में रखकर कार्यवाही करें ।