
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन) ✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरई जालौन) उरई: जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय जी ने कहा कि उरई बस स्टैंड की घटना में शामिल आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने मामले की गहन जांच करायी जा रही है। मुख्य आरोपियों के साथ नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों पर भी की जा रही सख्त कार्रवाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की गहन जांच करायी जा रही है। मुख्य आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के साथ इन्हें संरक्षण प्रदान करने वाले लोगों के नेटवर्क भी खंगाले जा रहे है ।उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी व्यक्ति इस नेटवर्क में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध भी विधि अनुसार कठोरतम कार्यवाही की जा रही है ।