
Jalalun कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल, नकलविहीन, सुचिता पूर्ण परीक्षा हुई सम्पन्न
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Jul 27, 2025 #The examination was successfully completed in the district – District Magistrate
नकलविहीन और व्यवस्थित परीक्षा आयोजन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों के समन्वय से यह परीक्षा जनपद में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई – जिलाधिकारी
🧶(उरईजालौन) उरई: जनपद जालौन में आज समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा जनपद में शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं पूर्णतः नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न हुई। प्रशासन द्वारा समुचित तैयारियों के अंतर्गत जनपद में कुल 19 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए, जिनमें 8088 अभ्यर्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा में 3382 परीक्षार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई, और 4706 परीक्षार्थि अनुपस्थित रहे।
परीक्षा की निगरानी एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी केंद्रों पर चुस्त सुरक्षा, अनुशासित माहौल एवं व्यवस्थाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित रही।
निरीक्षण के क्रम में आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, एस.आर. पब्लिक स्कूल, बेनी माधव तिवारी इंटर कॉलेज आटा, महर्षि विद्या मंदिर एवं एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल जैसे प्रमुख केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई तथा केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। परीक्षा के समापन उपरांत जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, समस्त सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों, तथा केंद्र व्यवस्थापकों सहित समस्त परीक्षा कार्मिकों की भूमिका की सराहना करते हुए परीक्षा की निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सुचिता पूर्ण सम्पन्नता हेतु सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।




