
Jalalun U.P. माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित टूल किट्स निःशुल्क वितरण योजना के द्वारा किये जा रहे है
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Jul 19, 2025 #These are done by handicraftsmen., #upmatikalaboard.in
(उरईजालौन ) उरई : जालौन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर०डी०वर्मा ने बताया कि उ०प्र० माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत माटी कला के कार्य से जो प्रजापति समाज के परम्परागत कामगारों / हस्तशिल्पियों के द्वारा किये जा रहे है। उनके लिये योजनान्तर्गत निःशुल्क विद्युत चलित चाक वितरण के आवेदन पत्र 31.07.2025 तक आनलाईन आमत्रित किये जाते है। योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में 30 कामगारों / हस्तशिल्पियों को चाक वित्तरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने योजना की पात्रता के सम्बंध में बताया कि लाभार्थी इस जनपद का मूल रूप से निवासी हो शैक्षणिक योग्यता- साक्षर हो, आधार कार्ड, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं माटीकला का कार्य करते हुए एक फोटोग्राफ आवेदन पत्र के साथ लगाना अनिवार्य है। आवेदक की उम्र 18 से 55 वर्ष हो एवं वर्तमान समय में मिट्टी का बर्तन बनाने का कार्य कर रहे हों, वे लाभार्थी upmatikalaboard.in पर योजनायें ऑपसन पर क्लिक कर माटी कला टूल किट्स वितरण योजना पर आवेदन कर सकते है। उपरोक्त तिथि के अन्दर अविलम्ब इस कार्यालय में आनलाईन आवेदन पत्र जमा करना अनिवार्य है। प्राप्त आवेदन पत्रों पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जालौन स्थान-उरई (नया पटेल नगर चुर्खी रोड कलेक्ट्रेट गेट नं0 02 के सामने उरई) में सम्पर्क करें। सम्पर्क सूत्र 9580503138.