
Jalalun विश्व युवा उ०प्र० कौशल विकास मिशन मुख्यालय लखनऊ द्वारा L.E.D. वैन भेजी जिसकों आज उरई में हरी झंडी दिखाकर
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Jul 25, 2025 #It was sent to various important places/crossings of the district for publicity. LED Van
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) उरई: जनपद विश्व युवा कौशल दिवस 2025 के अन्तर्गत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के उद्देश्य से मिशन मुख्यालय लखनऊ द्वारा एल0ई0डी0 वैन भेजी गयी। उक्त एल0ई0डी0 वैन को मुख्य विकास अधिकारी के०के०सिंह एवं परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी के द्वारा विकास भवन परिसर उरई से हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न प्रमुख स्थानों/चौराहे पर प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया। एल०ई०डी० वैन के माध्यम से जनपद एवं तहसील के विभिन्न मुख्य स्थानों/चौराहे पर भी उ०प्र० कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया गया। एल०ई०डी० वैन रवानगी के दौरान डॉ० नुपुर कश्यप जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं एम)०आई०एस० मैनेजर, उ०प्र० कौशल विकास मिशन जालौन आदि उपस्थित रहे।