www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻



(उरईजालौन) उरई; 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन उरई इंदिरा स्टेडियम में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त, सांसद नारायण दास अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, सदर
विधायक गोरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ मूलचंद निरंजन जलशक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान डीएम एवं एसपी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग_दिवस के उपलक्ष्य में 21जून को इंदिरा स्टेडियम में मा० जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों व आमजन द्वारा किया गया योगभ्यास। योग स्वयं एवं समाज के लिए थीम पर विभिन्न कार्यक्रम किए गए।
“शारीरिक/मानसिक स्वास्थ्य हेतु योग अवश्य अपनाना चाहिए.. स्वस्थ्य रहें।
10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आज जनपद के समस्त तहसील, ब्लॉक व ग्रामों में संपन्न हुआ, 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम इंदिरा स्टेडियम में मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी/मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे, सांसद नारायण दास अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए उपस्थित नागरिकों ने भी योग गुरु राम प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में योग कर उसकी महत्ता और संदेश को स्थापित करने का प्रयास किया।
नोडल अधिकारी/मंडलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता है और संस्कृति का हिस्सा है आदिकाल से ऋषि-मुनियों ने योग के महत्व को बताने का प्रयास किया था, जब हम इस परंपरा से हटने लगे तो शरीर बीमार पड़ने लगा। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा आज से 10 वर्ष पूर्व यूएन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दर्जा दिलवाया गया। उन्होंने कहा कि देश को अग्रणी रखना है समाज को स्वस्थ रखना है तो प्राचीन परंपरा योग की तरफ जाना पड़ेगा, जब समाज पास होगा तभी देश मजबूत होगा, मजबूत समाज एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत का सौभाग्य है कि भारत ने योग को खोजा और आज पूरे विश्व पटल पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयास के बाद योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग करने से मन, बुद्धि और आत्मा तीनों का समन्वय होता है और हमारी दिनचर्या में शांति और सुकून रहता है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी को इस बात के लिए धन्यवाद अर्पित किया कि उन्होंने योग को संपूर्ण विश्व में स्थापित किया। सभी लोग करें योग रहें निरोग शरीर को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना है तो योग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग की पूर्णता इसी में है कि जीवभाव में पड़ा मनुष्य परमात्मा से जुड़कर अपनी निजी आत्मस्वरूप में स्थापित हो जाए, योग करना मतलब एकजुट करना या एकत्रित करना योग में आसन प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से हम मनुष्यों और शरीर के विभिन्न अंगों में सामंजस्य बनाना सीखते हैं। इंदिरा स्टेडियम में 45 मिनट तक नागरिकों को योग क्रियायें कराई गई, जिसमे सबसे पहले प्राथना आयोजित कराई गई, उसके बाद खड़े होकर शिथलीकरण योग कराया गया, इसके अलावा ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, प्रणायाम सहित अन्य योग क्रियाएं कराई गई।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी आदि जिला स्तरीय अधिकारी सहित आम नागरिकों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभाग किया।