

(


उरई जालौन) उरई नगर पालिका परिषद उरई के बार्ड नम्बर-300नया सुशील नगर निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर दिखाई दे रहे है। जहां पर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी की लापरवाही के चलते आम रास्ता तालाब में तब्दील हो गया है जिसकी बजह से मुहल्ले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस सम्बंध मुहल्ले के ही काफी लोग पर्वत सिंह बादल सुशील नगर खर्रा सदन मं० नंबर 46 के साथ बहस हुई नालियां का पानी का निकासी न होने के कारण सड़क निर्माण के साथ एक नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ सदर भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा से भी नगर पालिका प्रतिनिधि विजय चौधरी साथ पैदल चल कर देखा उरई व पालिका परिषद के अधिशासी को पत्र भी लिखवाया था फिर भी आज तक सड़क निर्माण हुआ नाला नहीं हो सका जिसका खामियाजा यहां जनता को बारिश में झेलना पड़ रहा है।
बताते चले कि भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा भी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई को सुशील नगर मकान नं 46 मकान तक सीसी एवं नाली निर्माण करवाये जाने के लिए पत्र लिखा था जिसका भी असर अधिशासी अधिकारी के ऊपर नहीं पड़ा। यहीं कारण है कि बारिश होने पर उक्त सड़क तालाब में तब्दील हो गयी जिसकी बजह से वहां के निवासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

