जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र में खेतों के बीच से गुजर रही 400 केवी हाईटेंशन लाइन के निर्माण के दौरान बृहस्पतिवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बिना किसी आंधी या तेज हवा के लाइन के लिए लगाया गया एक टॉवर अचानक धराशायी हो गया और कई हिस्सों में टूटकर बिखर गया। टॉवर गिरते ही उससे जुड़ी 400 केवी हाईटेंशन लाइन नीचे आ गिरी, जिसकी चपेट में आटा विद्युत उपकेंद्र से अकोढ़ी मार्ग पर लगे आठ विद्युत पोल आ गए।
इससे अकोढ़ी, तगारेपुर और पांडेयपुर गांवों के नलकूपों को जाने वाली बिजली लाइन भी खंभों समेत क्षतिग्रस्त हो गई। टॉवर और हाईटेंशन लाइनों के तार आटा–अकोढ़ी मार्ग पर फैल जाने से सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। मार्ग से गुजरने वाले लोगों को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा। गनीमत यह रही कि जिस समय टॉवर गिरा, उस वक्त कोई वाहन या राहगीर वहां मौजूद नहीं था। घटना के बाद टॉवर लगाने वाली कंपनी की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर मरम्मत कार्य शुरू कराया।
