झांसी परिक्षेत्र के पुलिस आईजी आकाश कुलहरि ने बृहस्पतिवार को हाईवे स्थित आटा थाना का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित साइबर सेल कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया और साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आईजी ने साइबर सेल व मिशन शक्ति टीम से साइबर ठगी से जुड़े मामलों की जानकारी ली।
महिला कांस्टेबल कंप्यूटर ऑपरेटर दीपिका सिंह से साइबर ठगी की कार्यप्रणाली को लेकर पूछताछ की, इसके बाद थाना परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया,थाना परिसर में खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए, आईजी ने थाना प्रभारी को सख्त चेतावनी दी कि पीड़ितों की सुनवाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि फरियादियों को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह व संबंधित चौकी इंचार्जों को निर्देशित किया गया कि शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण करें, ठंड को देखते हुए आईजी ने ग्राम चौकीदारों को कंबल, छाता, टॉर्च व साफा पहनाकर सम्मानित किया। सबसे बुजुर्ग परासन गांव के चौकीदार को अपने हाथों से उपहार प्रदान किया। आईजी ने चौकीदारों की उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की। उन्होंने चौकीदारों से कहा कि गांव में होने वाली घटनाओं की सूचना समय पर दें, जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। थाना परिसर में साफ-सफाई व व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह की प्रशंसा की।आईजी ने कहा कि किसी भी थाना को बेहतर बनाने में प्रभारी की भूमिका सबसे अहम होती है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार को ठंड को देखते हुए गांव, कस्बों,कोतवाली क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए,निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रदीप कुमार वर्मा, इटौरा चौकी इंचार्ज अनुपम मिश्रा, संकट मोचन चौकी इंचार्ज रामसनजीवन वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
