सोमवार देर शाम उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित नारायण इन होटल के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मोहम्मदाबाद निवासी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज उरई में चल रहा है।
मृतक की पहचान आशिक श्रीवास (25), निवासी मोहम्मदाबाद के रूप में हुई है। बताया गया कि आशिक रविवार शाम बाइक से उरई की ओर जा रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर अमर सिंह कुशवाहा निवासी कुसमिलिया, अपने साथी प्रदीप के साथ उरई स्थित त्रयोदशी किरण गार्डन की ओर जा रहा था। जैसे ही दोनों बाइकें राठ रोड पर नारायण इन होटल के पास पहुंचीं, तेज रफ्तार में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचाया गया, जहां आशिक श्रीवास की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया। झांसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं अमर सिंह कुशवाहा के सिर में गंभीर चोट आई है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और मेडिकल कॉलेज उरई में इलाज जारी है।