कानपुर-झांसी हाईवे पर उसरगांव के खेत में महिला का अधजला शव मिला है। शव हाईटेंशन टावर के पास पड़ा था और उससे धुआं निकल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को यहां लाकर जलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
कोतवाली क्षेत्र में बुधवार दोपहर उसरगांव निवासी किसान बब्लू पड़ोसी किसान के खेत में पानी का पाइप डालने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। खेत में लगे विद्युत विभाग के हाईटेंशन टावर के पास पहुंचते ही उन्होंने महिला का अधजला शव देखा। इस पर उसने इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। इसके बाद कोतवाली पुलिस को अवगत कराया गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी व सीओ अवधेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान शव के पास से एक अधजला आधार कार्ड और रेल टिकट बरामद हुआ है। इससे महिला के गैर प्रांत की होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।
आधार कार्ड बन सकता है खुलासे की अहम कड़ी
हाईवे किनारे मिले महिला के शव की शिनाख्त पुलिस के लिए आसान नहीं है। हत्यारों ने पहचान छिपाने के उद्देश्य से चेहरा और शरीर का काफी हिस्सा जला दिया है। ऐसे में घटनास्थल से मिला अधजला आधार कार्ड पुलिस के लिए महत्वपूर्ण साक्ष्य साबित हो सकता है, बशर्ते वह फर्जी न हो।
हत्या के बाद शव फेंकने की आशंका
महिला का शव हाईवे से करीब 50 मीटर की दूरी पर विद्युत टावर के पास मिला है, जहां फसल नहीं बोई गई थी। घटनास्थल पर ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे वहीं हत्या किए जाने की पुष्टि हो सके। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर जलाया गया है।
पूर्व में भी नहीं हो सकी अज्ञात शवों की शिनाख्त
कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने का यह पहला मामला नहीं है। वर्ष 2025 में 2 फरवरी को जोल्हूपुर मोड़ के पास मदारीपुर रोड पर एक साथ दो शव मिले थे, जिनमें एक शव जला हुआ था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इसके अलावा गत वर्ष जोल्हूपुर में रेलवे लाइन किनारे मिले महिला के शव की भी पहचान नहीं हो पाई थी।
महिला का शव मिलने की सूचना पर जांच की जा रही है। टीम को मौके से अधजला आधार कार्ड व टिकट मिला है। उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही शिनाख्त की जाएगी। – डॉ. दुर्गेश कुमार, एसपी, जालौन
