जालौन जिले में कोंच कोतवाली क्षेत्र के कुदरा बुजुर्ग में हुई गोकशी की सनसनीखेज घटना के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एसओजी और सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली कोंच की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों शातिर अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम खोवा-रवा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
