Dead body of missing old woman found in the bushes, had gone to graze the goat in the forest

: झाड़ियों में मिला लापता वृद्धा का शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जालौन जिले में सिरसा कलार थाना क्षेत्र में जंगल में बकरियां चराने गई वृद्धा का शव नौवें दिन मंगलवार को झाड़ियों में पड़ा मिला। खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव खड़गोई निवासी रामसखी (70) 15 मई  सोमवार को रोज की भांति बकरी चराने गई थी। उसके साथ कुछ और चरवाहे भी थे। दोपहर को रामसखी को प्यास लगी, तो वो दूसरे चरवाहे को बकरियों का ध्यान रखने को कहकर पानी पीने घर की ओर चल पड़ी।

इसके बाद काफी देर वापस नहीं आई, तो उसके पुत्र राघवेंद्र सिंह ने चारों तरफ खोजना चालू कर दिया। न मिलने पर उसी दिन थाने में बेटे ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने भी मौके पर जाकर खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *