कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी में सोमवार सुबह पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ खुद को आग लगा ली। चीखपुकार सुन दौड़े परिजनों ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया। यहां महिला व उसकी एक बेटी को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरी बेटी को झांसी रेफर किया। रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर सीओ सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की है।
कोंच कोतवाली क्षेत्र के दाढ़ी गांव निवासी देवेंद्र कुमार की पत्नी आरती (27) अपनी दो बेटियों के साथ घर पर रहती थी। जबकि उसका पति देवेंद्र बाहर रहता है। सोमवार की सुबह उसका परिजनों से उसका विवाद हो गया। इससे उसने अपनी बेटी पीहू (7) व छोटी बेटी दृष्टि (05) को कमरे में बंद कर लिया और आग लगा ली। चीख-पुकार सुन दौड़े लोगों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर और तीनों को सीएचसी पहुंचाया। यहां आरती और पीहू को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दृष्टि की गंभीर हालत होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उनके परिवार में काफी समय से विवाद चल रहा था, जिससे महिला मानसिक तनाव में रहती थी। एक साथ तीन मौतों से गांव में कोहराम मचा हुआ है। महिला के देवर का आज मंडप है। उसकी तैयारियां भी धरी की धरी रह गई हैं।
