जालौन जिले के कोंच कस्बे में नदीगांव थाना क्षेत्र के शिवनी बुजुर्ग में शादी समारोह में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब हर्ष फायरिंग के दौरान बालक सहित तीन लोग घायल हो गए। तत्काल घायलों को कोंच के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। यहां से तीन को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
कोंच सर्किल के नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनी बुजुर्ग निवासी लल्ला भईया के यह बुधवार की रात उनकी पुत्री आकांक्षा की शादी थी और मैनपुरी से बारात आई थी। शादी समारोह के दौरान बाजार में मैनपुरी निवासी रिस्तेदार ने हर्ष फायरिंग कर दी, जिससें दुल्हन का चाचा शेरसिंह (35) व भाई हेमंत (17) व भतीजा अन्नू (9) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां अफरा तफरी मच गई और तत्काल उनके रिश्तेदार अपनी गाड़ियों से कोंच ले आए।
