Dead body of a young man found hanging from rebar at the mazar, there are marks of injuries on the body

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जालौन जिले में कुठौंद थाना क्षेत्र के मिहोना गांव में सैयद बाबा की मजार पर लगे सरिया से युवक का शव लटकता मिला है। मृतक की पहचान इमरान (35) उर्फ अन्नू के रूप में हुई है। सुबह चरवाहे ने शव देख ग्रामीणों को सूचना दी। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

युवक के शरीर पर चोटों के निशान होने के कारण परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पत्नी परवीना ने भी पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। पिता अनवर खान अपने इकलौते बेटे की मौत होने से बेहाल हैं।  पति के शव को देखकर परवीना बार-बार गस्त खाकर गिर रही है।

अपनी तीन बेटियों और एक बेटे को देख कर कह रही है कि अब उनका क्या होगा। इनकी कौन देखरेख करेगा। मौके पर पहुंचे सीओ रविंद्र गौतम ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *