
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जालौन जिले के कालपी में शादी समारोह में शामिल किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। किशोरी परिजनों को खेत में बेहोशी की हालत में मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात शादी समारोह था, जिसमें नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति अपनी 12 वर्षीय पुत्री के साथ शामिल होने आए थे। जब कार्यक्रम चल रहा था, तभी उनकी पुत्री गायब हो गई। काफी समय बाद जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान वह एक खेत में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया।
होश में आने पर उसने अपने साथ हुई पूरी घटना परिजनों को बताई। किशोरी के पहचान लेने पर परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की, लेकिन कुछ लोगों के हस्तक्षेप करने पर आरोपी को छोड़ दिया गया। इसके बाद पीड़ित ने पिता के साथ पहुंचकर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। हरकत में आई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।लोगों का कहना है कि आरोपी पहले भी कई हरकतें कर चुका है। सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही रिपोर्ट दर्जकर आरोपी कालपी निवासी मनोज निषाद की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।