माधौगढ़ के गोपालपुरा स्थित केपीएच जूनियर हाईस्कूल में तैनात सहायक अध्यापक ने सोमवार सुबह खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार केपीएच जूनियर हाईस्कूल गोपालपुरा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत अनुरुद्ध पाल (53) ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

loader

Trending Videos



परिजन उन्हें तत्काल उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मृतक के बड़े पुत्र कमलेंद्र पाल ने विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन लंबे समय से उनके पिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। जिससे वह अत्यधिक तनाव में चल रहे थे। इसी मानसिक दबाव के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। विद्यालय प्रबंधन की भूमिका को लेकर भी जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *