Two brothers got burnt due to cylinder explosion, one died, the incident happened while making tea

मृतक नसीर अली की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जालौन जिले में एट कस्बे के एक घर में छोटे सिलिंडर में चाय बनाते समय सात अक्तूबर को आग लग गई थी। आग बुझाने में दो भाई झुलस गए थे। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा था। यहां से झुलसे दोनों भाइयों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान झांसी में सोमवार की सुबह एक भाई की मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया।

कस्बा व थाना के पुराने थाना टंकी के पास निवासी नसीर अली (55) 7 अक्टूबर की रात छोटे सिलिंडर पर चाय बना रहे थे। तभी सिलिंडर में रिसाव होने से आग लग गई। इससे भाई मोहम्मद रसीद उर्फ पटू आग बुझा रहे थे, तभी सिलिंडर फटने से दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया था।

दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। सोमवार की सुबह इलाज के दौरान नसीर अली की मौत हो गई। वहीं, रसीद का इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि नसीर की मां की डेढ़ वर्ष पहले मौत हो गई थी। उसके दो पुत्रो में सैफुअली की शादी हो चुकी है। वहीं छोटा पुत्र शोएब अली है। उसकी मौत से पिता हाजी असगर सहित अन्य परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *