{“_id”:”674712b2eb51a586800aca61″,”slug”:”jalaun-18-lakh-stolen-from-retired-policeman-s-house-2024-11-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun: रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर से 18 लाख की चोरी, तिजोरी व अलमारी तोड़कर जेवर व नगदी ले गए चोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Jalaun: 18 lakh stolen from retired policeman's house

रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर चोरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर की छत के रास्ते से कमरे में घुसे चोरों ने अलमारी, तिजोरी व अटैची तोड़कर उसमें रखे 18 लाख के जेवर-नकदी चोरी कर ली। घर में मौजूद मां-बेटी सोती रहीं। सुबह जब बेटी कमरे में पहुंची तो सामान बिखरा व गायब देख पिता को पूरी जानकारी दी।

डकोर कोतवाली क्षेत्र के कुसमिलिया गांव निवासी जनक राजपूत रिटायर पुलिस कर्मी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात वह खेत में लगी फसल में पानी लगाने गए थे। पत्नी चंद्रकली व बेटी छाया ऊपर वाले कमरे में सो रही थीं। तभी छत के रास्ते नीचे उतरे चोरों ने कमरे में रखी अटैची व तिजोरी तोड़कर दो जंजीर, तीन खंड की झुमकी, बाला, चार चूड़ी, पांच अंगूठी, हार, 10 तोला सोना करीब 17 लाख के जेवर चोरी कर लिए। इसके बाद चोरों ने नीचे कमरे में रखी अलमारी में रखे करीब 77 हजार रुपये पार कर दिए। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

फीस के लिए पैसे निकालने कमरे में गई तो हुई जानकारी

जनक की पत्नी चंद्रकली ने बताया कि रात में 12 बजे जागी थी, लेकिन तब कोई नहीं था। सुबह जब जयपुरिया स्कूल में 11वीं में पढ़ने वाली बेटी छाया फीस के लिए रुपये निकालने कमरे में पहुंची तो बिखरा सामान व गायब जेवर नकदी देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी जानकारी पिता को दी। ग्रामीणों का कहना है कि थाने से गांव की दूरी दो किलोमीटर है। अगर पुलिस गश्त करती तो शायद यह वारदात न होती।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *