
Jalaun किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी किये ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में पी०एम० किसान उत्सव दिवस का आयोजन
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Aug 2, 2025 #20th installment of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi released by Prime Minister, #Government of India from Varanasi
http://www.a2znewsup.com
(उरईजालौन) उरई: आज वाराणसी से प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी किये जाने के शुभ अवसर पर जनपद के विकास भवन उरई में स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार उरई में एवं समस्त विकासखण्डों तथा ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में “पी०एम० किसान उत्सव दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक क्षेत्र उरई सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्रीमती उर्विजा दीक्षित, अरविन्द चौहान प्रतिनिधि मंत्री जल शक्ति विभाग, डा० मयंक त्रिपाठी प्रतिनिधि सदस्य विधान परिषद एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूर्यनायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उपकृषि निदेशक ने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जारी 20वी किश्त से कुल 199043 लाभार्थी लाभान्वित हुए है जिसमे उरई तहसील के कुल 26467 लाभार्थी, जालौन तहसील के कुल 36010 लाभार्थी, कोंच तहसील के कुल 40295 लाभार्थी, कालपी तहसील के कुल 46242 लाभार्थी व माधौगढ़ तेहसील के कुल 50029 लाभार्थी लाभान्वित हुए है।
कार्यक्रम के अंत मे उपकृषि निदेशक ने समस्त उपस्थित मा० जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित कृषकों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक एस०के०उत्तम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नीरज सहित कृषि से सम्बद्ध विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी तथा अधिक संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे।
