
Jalaun तीर्थ यात्रियों से भरी बस पानी में डूबी, पुलिस की सक्रियता से बड़ा हादसा टला
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Jul 31, 2025 #A bus full of 43 pilgrims was coming from Vrindavan to Khaksis Jalaun via Panchanad
रिपोर्ट विजय द्विवेदी ( जगम्मनपुर ब्यूरो चीफ) ✍️
(उरईजालौन) जगम्मनपुर : तीर्थ यात्रा से वापस लौट रही बस ड्राइवर की नासमझी के कारण पंचनद जगम्मनपुर के बीच गहरे पानी में आधी समा गई लेकिन यात्रियों की सूझबूझ तथा पुलिस की सक्रियता के कारण बड़ा हादसा टल गया ।
प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार-गुरुवार की रात करीब 12:00 बजे ग्राम खकसीस जालौन के 43 तीर्थ यात्रियों से भरी बस नंबर UP 92 T 8504 वृंदावन से पंचनद होते हुए खकसीस जालौन आ रही थी । जगम्मनपुर कंजौसा के बीच सड़क में मढ़ेपुरा वाली पुलिया पर लगभग 5 फीट ऊंचाई तक भरे पानी की गहराई का सही आंकलन ना करते हुए बस चालक ने बस को पानी में घुसा दिया परिणाम स्वरूप सड़क पर अधिक पानी होने के कारण पानी बस के अंदर प्रवेश कर गया और बस का इंजन बंद हो गया। अंधेरी रात, चारों ओर जल ही जल, रात के सन्नाटे को चीरती विभिन्न प्रकार के जानवर, कीट पतंगों की भांति-भांति आवाजें सिहरन पैदा कर रही थी। भयानक संकट के बीच बाढ़ के पानी में आधी डूबकर फंसी खड़ी बस के यात्रियों में कोहराम मच गया। इसी बीच किसी यात्री ने संयम से काम लेते हुए इस संकटकालीन स्थिति की जानकारी अपने परिजनों तथा प्रशासन को दी । सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह, रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह उप निरीक्षक रमाशंकर व पुलिस के जवानों को लेकर व जगम्मनपुर पुलिस चौकी स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय नौका चालकों व एसडीआरएफ की सहायता से बस में सवार 43 यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित निकाला गया एवं उनके सामान को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। एक अतिरिक्त बस की व्यवस्था कर रात में ही तीर्थ यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान खकसीस सुरक्षित पहुंचाया गया है। पानी में डूबी खड़ी बस को ट्रैक्टरों की मदद से पानी के बाहर निकलवा कर सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया है। उक्त संदर्भ में क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह ने बताया की बस चालक को सड़क पर भरे पानी के गहराई का सही अनुमान ना होने के कारण यात्रियों से भरी बस पानी में जाकर बंद हो गई । सभी यात्रियों को रेस्क्यू करके सुरक्षित निकालकर रात में ही उन्हें उनके घर तक पहुंचाया गया है। रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की बीती रात यात्री बस के पानी में बंद हो जाने से बड़ा हादसा होते-होते बचा है। स्थानीय नौका चालकों एवं एसडीआरएफ की मदद से तीर्थ यात्रियों व उनके सामान को सुरक्षित निकाला गया है तथा जगम्मनपुर पंचनद रोड पर दौनो ओर बैरिकेड लगाकर संकेतक बोर्ड के माध्यम से बाढ़ के कारण रास्ता बंद होने की चेतावनी दी गई है।