www.a2znewsup.com
(उरईजालौन)जालौन थाना क्षेत्र में ग्राम धंतोली में घर मे लगे बिजली के बोर्ड में तार लगाते समय करंट की चपेट में आकर अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत 4 दिन पहले करंट लगने से हुई मौत घर पर अकेला था म्रतक अधेड़ परिजन रहते थे काम धंधे पर बाहर घर से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना पर जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धंतोली
ग्रामीण द्वारा सूचना पर कोतवाली जालौन पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। एवं अग्रिम आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है ।