http://www.a2znewsup.com

रिपोर्ट विजय द्विवेदी जगम्मनपुर ✍️

(उरईजालौन)रामपुरा : ग्राम टीहर : आर्थिक तंगी से जूझ रहे ग्रामीण ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम टीहर में गरीब मजदूर ने आर्थिक तंगी के कारण फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली है । प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम टीहर निवासी सुनील कोरी पुत्र मूल चरण उम्र लगभग 41 वर्ष ने छत में लगे कुंडे में साड़ी से बने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है । बताया जाता है कि मृतक सुनील शराब एवं जुआ का भी लती था । भूमिहीन होने से मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण पोषण करता था। अगले माह उसकी जवान पुत्री का विवाह भी होना सुनिश्चित था । घर में खाने पीने की किल्लत अगले माह होने वाली शादी में संभावित खर्च की चिंता से वह परेशान रह रहा था आखिरकार अपने सामने मुंह बाए खड़ी समस्याओं का सामना करने से वह डर गया और बीती रात समय लगभग 10 बजे अंदर कमरे में फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली । मृतक के एक जवान पुत्री के अतिरिक्त दो छोटे पुत्र भी है। घटना की सूचना पाकर उपनिरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी, उप निरीक्षक दिनेश कुमार यादव मय हमराही मौके पर पहुंच गए । फॉरेंसिक टीम ने आकर घटनास्थल पर आसपास के नमूने लिए । रामपुरा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *