
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) उरई: जालौन मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने बताया कि अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में दिनांक 23.04.2025 को अपराह्न 04:30 बजे से विकास भवन सभागार उरई में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गयी है। उक्त समीक्षा बैठक के लिये एजेण्डा विन्दु निम्नवत हैं- केन्द्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से संचालित डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डी०बी०टी०) से आच्छादित योजनाओं का अनुश्रवण, नवीन योजनाओं को डी०बी०टी० के अन्तर्गत लाने एवं जनपद के अध्यासित परिवारों हेतु संचालित की जा रही योजना- “फैमिली आई०डी० एक परिवार एक पहचान” के अन्तर्गत विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण कर योजनाओं से वंचित परिवारों को योजनाओं का लाभ तथा रोजगार के अवसर प्रदान किये जाने आदि के सम्बन्ध में चर्चा, जनपद- जालौन में आयु वर्ग 05-15 एवं आयु वर्ग 15 वर्ष से अधिक के लिये बायोमेट्रिक अद्यतन (MBU) हेतु कुल लम्बित संख्या, आयु वर्ग 0-5 वर्ष की जनपद में जनसंख्या के सापेक्ष नामाकंन की स्थिति, राज्य पोर्टल में जनपद के लम्बित सत्यापनों की संख्या, भा०वि०प०प्रा० क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में आधार नामाकंन / अद्यतनीकरण के लिये रजिस्ट्रार के रूप में पंजीकृत बेसिक शिक्षा परिषद, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग को आवांटित किट्स के सापेक्ष अधिकतम क्रियाशील किट्स की संख्या।
इस बैठक में अशुतोष सिंह सहायक प्रबंधक, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा प्रतिभाग कर इस सम्बन्ध में उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जायेगा।
अतः इस सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि डी०बी०टी० के माध्यम से आच्छादित विभागीय योजनाओं की अद्यतन प्रगति एवं विभाग के अन्तर्गत संचालित अन्य योजनाओं को डी०बी०टी० से आच्छादित किये जाने की सम्भावना के सम्बन्ध में सारगर्भित / तथ्यपरक टिप्पणी, विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण की अद्यतन स्थिति एवं आधार सीडिंग / डी०बी०टी० से वंचित परिवारों की योजनावार अद्यतन स्थिति व एजेण्डा विन्दुओं की प्रगति 05-05 प्रतियों (लैण्डस्केप) में अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में दिनांक 22.04.2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराते हुए उक्त समीक्षा बैठक में समय से स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।