जालौन जिले में माधौगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुरा के पास शनिवार देर रात ढाई बजे बरात की एक बस पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को मेडिकल कॉलेज, उरई पहुंचाया गया है।

यहां से तीन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। तीन का इलाज उरई मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, थाना रेढर क्षेत्र के गांव मढ़ैला निवासी मूलचंद पाल के दो बेटों प्रमोद और सुनील की बरात रामपुरा थाना क्षेत्र के दुतावली निवासी रामधनी बघेल के घर गई थी।

इसमें रामधनी की बड़ी बेटी उपासना की शादी प्रमोद और दूसरी बेटी संध्या की शादी सुनील के साथ तय हुई थी। शनिवार रात में बरात चढ़त की रस्में पूरी होने पर अधिकतर बराती घर लौट रहे थे। दोनों दूल्हा और उनके परिजन शादी की बाकी रस्में पूरी करने के लिए वहीं रुक गए थे।



हादसे से उड़ गई थी बस की छत

शादी समारोह रामपुरा थाना क्षेत्र के ऊमरी स्थित एक गेस्ट हाउस में था। यहां से रात में लगभग ढाई बजे बस बरातियों को लेकर मढ़ैला लौट रही थी। इसी दौरान बंगरा-भिंड रोड पर गोपालपुरा पार करते ही बस किसी वाहन से टकराकर पलट गई। हादसे में बस की पूरी छत उड़ गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।


बदहवास होकर भागने लगे थे लोग

जिस समय यह घटना हुई उस दौरान अधिकतर बराती सो रहे थे। अचानक हुई इस घटना से बराती भयभीत होकर जागे और बदहवास होकर इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं। इसी बीच किसी ने लड़के के पिता और दूसरे परिजनों को फोन लगाकर घटना की सूचना दी।


112 पर सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

बस पलटने की सूचना मिलते ही शादी समारोह वाले स्थल पर कोहराम मच गया।  कुछ लोग वाहन लेकर घटनास्थल की ओर दौड़े। लोगों ने 112 पर भी सूचना दी। इस पर माधौगढ़ थाना पुलिस सहित अन्य फोर्स मौके पर पहुंची। एसपी डॉ. ईरज राजा भी रात में ही मौके पर पहुंच गए।


17 लोगों को सीएचसी पहुंचाया

पुलिस ने घटनास्थल से 17 लोगों को माधौगढ़ सीएचसी पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। इनमें बस चालक भिंड जिले के मिहोना थाना क्षेत्र के अंतियनपुरा निवासी चरण सिंह (40) उर्फ कल्लू, परिचालक विकास, मढ़ैला निवासी कुलदीप (30), रघुनंदन (35), सिरोभान पाल (60) की मौत हो गई।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *