{“_id”:”677e791171c9bcd154055411″,”slug”:”jalaun-accident-car-driver-killed-in-truck-collision-seven-injured-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun Accident: ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत, सात लोग घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर। – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कार सवार चित्रकूट जिले के मानिकपुर निवासी हैं। वह मथुरा से लौट रहे थे।
Trending Videos
जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 185.6 किलोमीटर धंतौली के पास मंगलवार की रात ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार चालक चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र के चुरेह केसकवा दराई निवासी अशोक कुमार (32) की मौके पर ही मौत हो गई। मानिकपुर के गांधीनगर निवासी विपिन कुमार मिश्रा (31) की पत्नी अंजलि (30), महावीरनगर निवासी रमेश चंद्र तिवारी (53) की पत्नी चांदनी (50), आर्यनगर निवासी अभिषेक (40), शौर्य (10), निहारिका (30) गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
घायलों ने बताया कि दो दिन पहले मथुरा वृंदावन गए थे। मंगलवार की रात घर लौट रहे रहे थे। औरैया की तरफ से आ रहे ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। घायल रमेश ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। टक्कर मारने वाले चालक की तलाश की जा रही है।