Jalaun Accident, Home guard dies due to collision with loader, accident happens while returning home from duty

jalaun road accident
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जालौन जिले में कुठौंद थाने से ड्यूटी कर लौट रहे एक बाइक सवार होमगार्ड को सोमवार शाम सामने से किसी लोडर ने टक्कर मार दी थी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने  जिला अस्पताल रेफर कराया था, लेकिन देर रात मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।

सूचना पर मृतक के परिजनों में मातम छा गया। कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम मिहोना निवासी होमगार्ड का जवान राजेश कुमार याज्ञिक (45) बीते दो माह से सिरसा कलार थाने में ड्यूटी कर रहा था। सोमवार शाम छह बजे ड्यूटी कर अपने गांव लौट रहा था। तभी मदारीपुर सड़क पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से गिरकर घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी अजय तिवारी फोर्स के साथ मौके में पहुंचे। आनन फानन घायल को एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज उरई पहुंचवाया और उसके स्वजनों को सूचना दी। देर रात इलाज के दौरान उपचार कर रहे डॉक्टर में उन्हें मृत घोषित कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *