Jalaun Accident: One dead and seven people injured

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


जालौन-औरैया स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे एक अभ्यर्थी की मौत हो गई और सात छात्र घायल हो गए। सभी झांसी से कार से लौट रहे थे। रास्ते में सड़क पर खड़े डंपर से कार के टकराने से हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक को कोई चोट नहीं आई, उसे हिरासत में ले लिया गया है।

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के सुरसी गांव निवासी मनोज कुमार (25), तिर्वा निवासी जितेंद्र (23), हीरापुरवा बस्ता निवासी प्रवीण (19), किनोरा निवासी उदय (19), भैरापुर गांव निवासी पंकज (25), तिर्वा निवासी मयंक (22), मुरूअनमाडा निवासी ध्रुव (19), तिर्वा निवासी अभिषेक (22) एक साथ किराये पर कार से शुक्रवार रात को झांसी परीक्षा देने के लिए निकले थे। सभी कन्नौज के तिर्वा में पुलिस परीक्षा की एक साथ कोचिंग कर रहे थे। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में परीक्षा खत्म होने के बाद शनिवार देर शाम सात बजे सभी एक साथ तिर्वा के लिए कार से निकले।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *