न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौन
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 06 Apr 2025 10:38 PM IST

यूपी के जालौन जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसा जयरामपुर के पास हुआ।


Jalaun Accident: Two bike riders died and one injured after being hit by a tractor

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क


loader



विस्तार


ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान झांसी में मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली क्षेत्र के लुहरगांव निवासी धूराम पाल (43) अपने दोस्त शिवकुमार (45) व ब्रह्मा पाल (27) के साथ शनिवार को एक ही बाइक से ताहरपुर गांव स्थित अपनी बहन के घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था।

Trending Videos

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी भिजवाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां डॉक्टर ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि धूराम को झांसी रेफर कर दिया। रविवार सुबह इलाज के दौरान धूराम की भी मौत हो गई। एक साथ दो मौतों से गांव में मातम पसर गया। परिजनों ने बताया कि दोनों खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। कोतवाल परमहंस तिवारी ने बताया कि चालक मौके से भाग गया है। ट्रैक्टर कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *