जिला संवाददाता जालौन

पर्वत सिंह बादल ✍️

(उरई जालौन) उरई: जालौन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जनपद के पदाधिकारियों द्वारा आज 11 अगस्त 2023 को दिवंगत जांबाज देशभक्त पूर्व अधिकारी इंजीनियर जगजीवन राम दोहरे को फूल मालाओं व अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर बिदाई दी गई ।
इंजीनियर जगजीवन राम दोहरे जी सेना सेवा की बी आर डी ( वार्डर ग्रिप) में 20 जून 1985 में भर्ती होकर देश की चारों दिशाओं में देश की सीमाओं पर अदम्य साहस और कर्मठ अधिकारी ने सेवाएं देते हुए 30 जून 2020 को सेवानिवृति होकर समाजसेवी जांबाज देशभक्त पूर्व अधिकारी इंजीनियर जगजीवनराम दोहरे ने अन्तिम सांस ली,उनकी बिदाई यात्रा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जनपद जालौन के कार्यवाहक अध्यक्ष सूबेदार मेजर आशाराम दोहरे, सैनिक बन्धु कमेंटी उपाध्यक्ष कैप्टन महेंद्र सिंह, सूवे. रामकेश प्रजापति, हवलदार रामनारायण, हवलदार रामशरण दोहरे,ई. लालाराम त्यागी, रमाकान्त दोहरे, सहित करीब दो दर्जन पूर्व सैनिक एवं गणमान्य लोगों ने भाव भीनीं श्रद्धांजलि अर्पित कर बिदाई दी हम सभी पूर्व सैनिक ऐसे जांबाज देशभक्त इंजीनियरं के शोकाकुल परिवार को असहनीय समय में ईश्वर सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *