
पर्वत सिंह बादल उरई+ ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
( उरईजालौन) उरई: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर जनपद में एक महत्वपूर्ण जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधियों समेत मंडलायुक्त और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ मिलकर जनहित में एक बड़ी पहल की।विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही धूमधाम और सम्मानपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय तथा जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 700 लाभार्थियों को गृहप्रवेश के लिए चाबियां सौंपी गईं। वहीं, 600 टीबी रोगियों को पोषण पोटरी वितरित कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित 22 क्लस्टर लेवल फेडरेशन की महिला प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रत्येक क्लस्टर में 50 लाख रुपये से अधिक की मूल पूंजी सृजित की गई है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय पहल है। इसके अतिरिक्त 31 स्वच्छग्रहियों को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। शासन द्वारा बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 15 दिनों तक जनपद में यह अभियान ब्लॉक, तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सघन रूप से आयोजित किया जाएगा। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि, “बाबा साहब ने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी, जहां सबको समान अधिकार प्राप्त हों। आज हम उनके सपनों को साकार करने की दिशा में अग्रसर हैं। यह दिन हमें उनके विचारों को आत्मसात करने और समरस समाज के निर्माण का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है।”
माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा, “बाबा साहब का जीवन संघर्षों से प्रेरणादायक रहा है।
विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय तथा जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर से 102/108 नि:शुल्क सेवा की शासन से उपलब्ध 36 नई एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। एम्बुलेंस सेवाओं के इस विस्तार से जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को और अधिक प्रभावी एवं सुलभ बनाया जा सकेगा। बिमल कुमार दुबे ने डॉ. अंबेडकर के जीवन दर्शन और सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में यह कदम जनपद को एक नई दिशा देगा और आमजन को समय पर सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा आदि सहित सम्बंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।जनपद जालौन, 13 अप्रैल 2025 सूचना विभाग प्रकाशनार्थ।
जनपद में बाबा साहब अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई सैकड़ों लाभार्थियों को सौंपीं गईं आवास की चाबियां, टीबी मरीजों को पोषण पोटरी वितरित
विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार उरई में में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही धूमधाम और सम्मानपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय तथा जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 700 लाभार्थियों को गृहप्रवेश के लिए चाबियां सौंपी गईं। वहीं, 600 टीबी रोगियों को पोषण पोटरी वितरित कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित 22 क्लस्टर लेवल फेडरेशन की महिला प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रत्येक क्लस्टर में 50 लाख रुपये से अधिक की मूल पूंजी सृजित की गई है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय पहल है। इसके अतिरिक्त 31 स्वच्छग्रहियों को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। शासन द्वारा बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 15 दिनों तक जनपद में यह अभियान ब्लॉक, तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सघन रूप से आयोजित किया जाएगा। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि, “बाबा साहब ने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी, जहां सबको समान अधिकार प्राप्त हों। आज हम उनके सपनों को साकार करने की दिशा में अग्रसर हैं। यह दिन हमें उनके विचारों को आत्मसात करने और समरस समाज के निर्माण का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है।”
माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा, “बाबा साहब का जीवन संघर्षों से प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता की। आज उनके विचारों को आत्मसात कर योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा दायित्व है।”
कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा, “केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर बाबा साहब के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को मूर्त रूप दे रही हैं। महिलाओं की भागीदारी और आत्मनिर्भरता इस दिशा में मजबूत कदम हैं।”
मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने कहा, “यह महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता का उत्सव है। 15 दिवसीय अभियान के तहत हर स्तर पर योजनाओं का लाभ वंचितों तक पहुंचाया जाएगा।”
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल आदि सहित सम्बंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।