
रिपोर्ट विजय द्विवेदी (जगम्मनपुर ब्यूरो चीफ जालौन )✍️
🧶(उरईजालौन)उरई : जनपद जालौन में आजकैलिया थाने में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। शौच क्रिया के बहाने घर से बाहर गई अवयस्क किशोरी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है ।
कैलिया थाना अंतर्गत एक गांव के गरीब मजदूर व्यक्ति ने कैलिया थाने में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 1 मई 2025 को दोपहर जब वह मजदूरी करने गया था उसी समय मेरी अवयस्क पुत्री जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष 4 माह है घर से शौच क्रिया के बहाने गई थी वहीं से कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है । कैलिया थाना पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
