मोबाइल चला रही 11वीं छात्रा ने सोमवार को मां की डांट से खफा होकर राठ रोड के ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टर का कहना है कि उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के कुइया रोड निवासी रितू राजपूत (16) शहर के एक स्कूल में 11वीं की छात्रा है। सोमवार को वह स्कूल नहीं गई और मोबाइल फोन चलाने लगी। मां रूपा राजपूत ने बताया कि फोन चलाते देख उसने उसे डांट दिया। इसी से नाराज होकर वह मोबाइल फेंककर घर से निकल गई। उसने राठ रोड स्थित ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। वह वह व उसकी बड़ी बेटी पूजा उसे खोजते हुए आए तो पता चला कि गिरने से घायल हो गई है।
सूचना पर सीओ अर्चना सिंह कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं और परिजनों से पूछताछ की। डॉक्टर ने उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर बताया है। सीओ अर्चना सिंह का कहना है कि पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मां के डांटने से छात्रा ने छलांग लगाई है। फिर भी जांच की जा रही है।