
(Big News Jalaun ) http://www a2znewsup.com
पर्वत सिंह बादल उरई ( ब्यूरो चीफ जालौन)✍🏻 ✍🏻 (उरईजालौन)उरई: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश के झांसी थाना/ इकाई द्वारा जनपद जालौन में लोकनिर्माण विभाग के वरिष्ठ सहायक को ₹20.000/हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा पकड़ कर गिरफ्तार किया गया। हेल्पलाइन 9454402484 Email -aco@nic.in पर जानकारी प्राप्त हुई।
Anti Corruption Team Lucknow today at District Headquarter Orai में लोकनिर्माण विभाग में छापेमारी 20.000 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बाबू संजीव कुमार साहनी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
शिकायतकर्ता ठेकेदार विजय कुमार की शिकायत पर Anti Corruption Team Lucknow Uttar Pradesh District Jalaun District Headquarters Orai पहुची थी उरई के लोकनिर्माण विभाग ऑफिस सवा तीन करोड़ रुपये का हाइवे ब्रिज का टेंडर मैनिज और एफडी निकलने के नाम पर मांगी जा रही थी लोकनिर्माण विभाग में तैनात संजीव कुमार साहनी (बाबू) द्वारा रिश्ववत। Anti Corruption Team द्वारा आज जनपद जालौन की 11 सदस्यीय टीम ने उरई के लोकनिर्माण विभाग कार्यालय से की गिरफ्तारी।




