“मिशन शक्ति” अभियान फेज-5 एवं सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उरई में छात्र/ छात्राओं को को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, महिला सुरक्षा एवं बाल अपराध व सड़क सुरक्षा संबंधी यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया ।
www.a2znewsup.com
(उरई जालौन) उरई; जनपद जालौन जिला मुख्यालय उरई में आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल राजेश कुमार द्वारा पूर्वान्ह में उरई शहर के विभिन्न चैराहों पर के पास दो पहिया वाहन की हेल्मेट (चालक एवं पीछे बैठी सवारी सहित) मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन के विरुद्ध जागरुक करते हुए प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
साथ ही कानपुर-झाँसी नेशनल हाइवे के आटा टोल प्लाजा पर अनधिकृत रुप से संचालित बसों के विरुद्ध भी चेकिंग अभियान चलाया गया तथा एक्सप्रेस-वे एवं फोर-लेन रोड पर लेन ड्राइविंग के प्रति वाहन चालकों को जागरुक किया गया तथा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने व वाहन को तेज गति में न चलाने, नशे की हालत में न चलाने, वाहन चलाते समय स्टंट आदि न करने की सलाह देते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा ‘‘सड़क सुरक्षा की यही पुकार, बिना हेलमेट सब बेकार’’ ‘‘दुघर्टनाओं से बच पायेंगे, जब नियमित सीट बेल्ट लगायेंगे’’ व ‘‘अच्छे नागरिक बनकर दिखायें, सड़क पर वाहन को सुरक्षित चलायें’’ आदि नारे लगवाते हुए मार्ग पर सुरक्षित रुप से वाहन संचालित करने की सलाह दी गई।