पर्वत सिंह बादल उरई( ब्यूरो चीफ जालौन)✍️ 🧶 🧶 🧶 🧶 🧶 (उरईजालौन) उरई: जनपद दिनांक 22/05/25 को अपर आबकारी आयुक्त(प्रशासन), उत्तर प्रदेश व संयुक्त आबकारी आयुक्त ई.आई.बी.(पश्चिमी क्षेत्र) के निर्देश पर जनपद जालौन में सहायक आबकारी आयुक्त ई.आई.बी. व आबकारी निरीक्षक ई.आई.बी.एवं आबकारी टीम जालौन द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने के सम्बन्ध में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जनपद जालौन की उरई व कालपी तहसील में अंतर्गत चिन्हित संदिग्ध ग्राम चौरसी डेरा,उम्रारखेड़ा डेरा व बिरासनी डेरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 2400 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई व 03 अभियोग पंजीकृत किए गए। तत्पश्चात तहसील उरई क्षेत्र -1 व कालपी क्षेत्र -4 की कंपोजिट एवं देशी मदिरा दुकानों पर टेस्ट परचेज कराते हुए आकस्मिक जांच की गई l किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग एवं कोई गंभीर अनियमितता नहीं पाई गई। विक्रेताओं को ओवररेटिंग के सम्बन्ध में कड़ी चेतावनी दी गई तथा दुकानों पर सीसीटीवी कैमरों के नियमित संचालन एवं pos मशीन से मदिरा/ बीयर की शत प्रतिशत बिक्री किए जाने के निर्देश दिए गए।
