
Jalaun गौआश्रय स्थलों में गूँजे भजन कीर्तन, DM व श्रीमति चेयरमैन उरई ने गौमाता का पूजन किया जन्माष्टमी पर गौ-सेवा का संदेश
ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️
Aug 16, 2025 #DM and Chairman Orai organized cow worship ceremony at Sarasokhi Gaushala
पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) उरई: जनपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर परंपरानुसार गौ आश्रय स्थलों में गौ माता की विशेष पूजा-अर्चना की गई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व चेयरमैन उरई गिरिजा देवी ने सरसोखी स्थित गौशाला में आयोजित समारोह पूर्वक गो-पूजन कार्यक्रम में सहभागिता कर भगवान श्रीकृष्ण और गौ-सेवा के महत्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों को गौ आश्रय स्थलों का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें गोपालन की उपयोगिता एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व से अवगत कराया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए गौ-सेवा के प्रति जागरूक होने का संकल्प लिया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति और कृषि दोनों की आधारशिला है। श्रीकृष्ण के जीवन से हमें सीख मिलती है कि गोपालन केवल धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है।
जनपद के समस्त गौ आश्रय स्थलों में जनप्रतिनिधियों ने भक्तिभाव और उल्लास के साथ गौ माता की पूजा-अर्चना की गई। भजन-कीर्तन और पूजा-अनुष्ठानों से पूरा वातावरण धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिक आस्था से ओत-प्रोत हो उठा।
