जिला संवाददाता जालौनपर्वत सिंह बादल ✍️

(उरई जालौन) उरई: जनपद जालौन में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन के नेतृत्व में भाकियू जिलाध्यक्ष द्विजेन्द्र सिंह निरंजन, बृजेश राजपूत, केदारनाथ, दिनेश प्रताप सिंह, रामकुमार पटेल, भगवानदास, श्यामसुंदर, श्रीकांत, सुरेश चौहान, जेंटर, सत्येन्द्र भदौरिया, चतुर सिंह, भागवत राजपूत, राजू मलथुवा, शिवबालक सिंह, देवसिंह पटेल, देवकरन सिंह चौहान, चंन्द्रपाल गुर्जर, राजू गढर, इंद्र कुमार त्रिपाठी, जितेंद्र, अंशुल, चंद्रमोहन, देवेन्द्र बिदुआ, सौरभ तिवारी, हरीशंकर, महेश लमसर सहित सैकड़ों की संख्या में शहर के राठरोड़ गल्ला मंडी उरई से ट्रेक्टर मार्च निकाला जो शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच जहां पर पहले से ही सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा और कलेक्ट्रेट के मैन गेट तक बंद कर दिया गया। जिसकी बजह से किसानों का ट्रेक्टर मार्च परिसर के अंदर नहीं घुस सका। कलेक्ट्रेट गेट के बाहर ही किसान नेता जमा हो गये और अपनी मांगों के लेकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी को किसान नेताओं ने 8 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित भेंट किया। इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन एवं जिलाध्यक्ष द्विजेन्द्र सिंह निरंजन ने कहा कि भाकियू ग्रामीण खेत की पगडंडियों से देश की राजधानी की चमचमाती सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर आंदोलन करती रहती है।उन्होंने कहा कि जब देश कोरोना काल जैसी महामारी से त्रस्त था और देश के सभी औद्योगिक धंधे से लेकर सभी सेवाएं पूरी तरह ठप्प थी उस कठिन समय में भी देश के किसान कमेरे वर्ग ने देश को निराश नहीं किया।इन्ही मांगों के साथ अन्य 11 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *