Jalaun: Bike rams into parked truck, uncle-nephew killed

चाचा भतीजे की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रिश्तेदारी में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रहे चाचा-भतीजे की बाइक हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में दोनों संभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते थे।

Trending Videos

कानपुर देहात जिले के मूसा नगर थाना क्षेत्र के गानहा गांव निवासी पवन कुमार (25) रिश्ते में चाचा लगने वाले रामबाबू (45) के साथ गुरुवार रात बाइक से कालपी कोतवाली क्षेत्र के देवकली गांव स्थित रिश्तेदार के घर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। जब उनकी बाइक कालपी कस्बा स्थित दुर्गा मंदिर के पास पहुंची कि तभी अनियंत्रित होकर उनकी बाइक खड़े ट्रक में घुस गई।

आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर दोनों को बाहर निकाला और सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिवार के समर सिंह ने बताया कि दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते थे। पवन की दो साल पहले कानपुर में शादी राखी से हुई थी, उसके एक बच्चा भी है। वहीं रामबाबू की पत्नी का दस साल पहले निधन हो चुका है। वह खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मंडी में खड़ा करा दिया है। दोनों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। कोतवाल नागेंद्र पाठक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *