न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौन
Published by: शिखा पांडेय

Updated Thu, 24 Apr 2025 06:15 PM IST

Jalaun News: सड़क हादसे में बैंक के मैनेजर की जान चली गई। वह शादी समारोह में शामिल होने उरई आ रहे थे। हादसा सोमई के पास हुआ।


Jalaun: Bike rider Bandhan Bank manager dies after being hit by a vehicle

अभिषेक व्यास की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


loader

Trending Videos



विस्तार


बाइक सवार बंधन बैंक के मैनेजर को बुधवार रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने पर वाहन उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। इससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। झांसी के कस्बा समथर निवासी अभिषेक व्यास (32) बबीना स्थित बंधन बैंक में मैनेजर थे। बुधवार को वह उरई में शादी होने पर बाइक से आ रहे थे। जैसे ही बाइक रात करीब 11 बजे रात एट थाना क्षेत्र के सोमई पावर हाउस के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गया। इससे उनकी मौत हो गई।

Trending Videos

राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसके भाई आशीष को इसकी जानकारी दी। आशीष ने बताया कि उनके एक तीन साल की बेटी है। उनकी मौत से पत्नी गायत्री व अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल है। थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हेलमेट लगाए थे पर वाहन के रौंदते हुए निकल जाने से मौत हो गई। वाहन की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *