सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
जालौन जिले के माधौगढ़ में सब्जी लेने जा रहे किराना दुकानदार की बाइक में जालौन के पास छह पुला पर ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दुकानदार रोड के दूसरी ओर जा गिरा। राहगीरों ने घायल दुकानदार को सीएचसी जालौन में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली के सिरसा दो गढ़ी निवासी मनीष कुमार कुशवाहा (24) घर पर परचून की दुकान चलाता था। बुधवार सुबह दुकान का सामान और सब्जी लेने जालौन जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक जालौन कोतवाली क्षेत्र के छह पुला के पास पहुंची कि उसकी बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह ही घर में अकेला कमाने वाला था। उसके एक पुत्र गोरांश है। उसकी मौत से पत्नी कुसमा सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हैं।